गंगापुर (दिनेश चौहान) पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। गंगापुर पुलिस ने बीती रात में नाकेबंदी के दौरान तस्करी कर ले जा रहे एक वाहन समेत 288 किलो डोडा चूरा बरामद करने में सफलता हासिल की है। गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद रैगर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी के दौरान एक वाहन को रुकवाया इसी दौरान भनक लगने पर दो तस्कर वहां से भाग छूटे। पुलिस ने वाहन को जप्त कर माल खाली करवाया तो 18 बोरों में 288 किलो डोडा चूरा पाया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।